Business Summit Organized in Basti Addresses Trader Issues and Government Support व्यापारी महाकुंभ में छह मांगों पर प्रस्ताव पास, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBusiness Summit Organized in Basti Addresses Trader Issues and Government Support

व्यापारी महाकुंभ में छह मांगों पर प्रस्ताव पास

Basti News - बस्ती में व्यापारियों के हितों के लिए व्यापार महाकुंभ का आयोजन हुआ। इस दौरान छह प्रस्ताव पास हुए, जिसमें जीएसटी और व्यापारियों के उत्पीड़न पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि सुनील सिंघी ने सरकारों से व्यापार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 16 April 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारी महाकुंभ में छह मांगों पर प्रस्ताव पास

बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया। महाकुंभ में व्यापारी हितों से सम्बंधित छह प्रस्ताव पास हुए। मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें व्यापार को सुगम बनाने और समस्याओें के समाधान की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। इसके बावजूद देश के किसी भी हिस्से में व्यापारी उत्पीड़न, धन उगाही आदि के मामले में त्वरित कार्रवाई कराई जाती है। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश का उद्यमी, व्यापारी कठिन दौर से गुजर रहा है। जीएसटी के नाम पर शोषण, विभागीय स्तर पर मनमानी, उत्पीड़न अपने चरम पर है। ऐसी स्थिति में केन्द्र और राज्य की सरकारें उद्यमियों, व्यापारियों की बात को सुने। इसके लिए हम सबको अपने अधिकारों के लिये एकजुट होना होगा। महाकुंभ को देवेश रस्तोगी, सुनील पाण्डेय, आनन्द राजपाल, ओमप्रकाश आर्य, सूर्यकुमार शुक्ल, प्रभात सोनी, धर्मेन्द्र चौरसिया, एसएन गुप्ता, आत्मा प्रसाद पाठक आदि ने संबोधित किया। यहां पर आधुनिक खाद्य प्रयोगशालाओं की जनपद स्तर पर स्थापना, बस्ती जनपद में दो के स्थान पर एक टोला प्लाजा संचालित किये जाने, मद्धेशिया और कसौधन समाज का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने, जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने, व्यापार संचालन के लिये एकल खिड़की लागू किये जाने, राज्यसभा और विधान परिषद में व्यापारियों के प्रतिनिधित्व के लिये सीट निर्धारित करने की मांग किया। महाकुंभ में आए अतिथियों व व्यापारियों का जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता स्वागत व संचालन सूर्यकुमार शुक्ल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।