बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर डंफर में पीछे से भिड़ा कंटेनर
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थानांतर्गत बसहवा के पास आगे चल
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थानांतर्गत बसहवा के पास आगे चल रहे डंफर में कंटेनर पीछे से जा टकराया। कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही चालक व खलासी हादसे में सुरक्षित बच गए।
बताया जा रहा है कि कंटेरन चालक सुखविंदर सिंह निवासी ज्ञानपुर थाना पोल्ट्री सूरत माली जिला गुरदासपुर पंजाब कंटेनर वाहन दिल्ली से गोरखपुर लेकर जा रहे थे। बसहवा फ्लाईओवर के पहले आगे चल रहे डंफर ने अचानक ब्रेक लिया। जिससे पीछे से आ रही कंटेनर पीछे से जा भिड़ी। हादसे के बाद डंफर आगे निकल गया। इधर कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कंटेनर को सड़क से हटवाकर किनारे कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।