Cooperative Sugar Committee Elections Seven Directors Elected Unopposed in Babhnan नाम वापसी के बाद साथ डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCooperative Sugar Committee Elections Seven Directors Elected Unopposed in Babhnan

नाम वापसी के बाद साथ डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

Basti News - - हॉट सीट वीरपुर व महाराजगंज पर होंगे चुनाव - हॉट सीट वीरपुर व महाराजगंज पर होंगे चुनाव - हॉट सीट वीरपुर व महाराजगंज पर होंगे चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 Oct 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on
नाम वापसी के बाद साथ डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। सहकारी गन्ना समिति चुनाव में आज डायरेक्टर पद के लिए दाखिल नामांकन-पत्रों के वापसी के बाद सात डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं 16 अक्तूबर को समिति क्षेत्र के दो हाट डायरेक्टर सीटों के लिए चुनाव होंगे। सहकारी गन्ना समिति बभनान में नौ डायरेक्टर पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के वापसी के बाद सात डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। समिति क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र गोपीनाथपुर से सुघरा देवी, ढढौवा मेहनिया से सुशीला देवी, बयिहराडीहा से अजय कुमार, बेलवरिया जंगल से अखण्ड प्रताप सिंह, भटहा जंगल से प्रीती सिंह, महुआपार से परसराम व मुइली से सियाराम निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित हो गए हैं। वहीं समिति क्षेत्र की हाट सीट वीरपुर से अजीत पाण्डेय व विवेक तिवारी आमने-सामने ताल ठोंक रहे हैं। वहीं महराजगंज डायरेक्टर सीट से चन्द्रावती, तौलमणि सिंह व रामतीरथ चुनावी समर में जोर-आजमाइश कर रहे हैं। 16 अक्तूबर को 101 डेलीगेट मतदान करके दो डायरेक्टर के भाग्य का फैसला करेंगे। इस बाबत सहकारी गन्ना समिति बभनान के निर्वाचन अधिकारी विनय द्विवेदी ने बताया कि नाम वापसी के बाद सात डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जिनकी सूची चस्पा कर दी गई है। वहीं दो डायरेक्टर पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनका चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।