गैस एजेंसी देने के नाम पर ठग लिया सवा सात लाख
Basti News - बस्ती में एक व्यक्ति को एलपीजी गैस की एजेंसी देने के नाम पर जालसाज ने धोखा दिया। जालसाज ने एपीके फाइल भेजकर पीड़ित के बैंक खातों से 7 लाख 23 हजार 234 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना...

बस्ती, निज संवाददाता। एलपीजी गैस की एजेंसी देने के नाम साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खातों को ही साफ कर दिया। जालसाज ने अलग-अलग बैंक खातों से एक सात लाख 23 हजार 234 रुपये का फ्राड कर लिया। बैंक से पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी होते ही पीड़ित के होश उड़ गए। साइबर क्राइम थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि पूरा फ्राड एपीके के माध्यम से किया गया है। इस फाइल की मदद से जालसाज ने मोबाइल में उपलब्ध गोपनीय डाटा का एक्सेस लेकर बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर ली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के खड़ौआ उर्फ छबिलहा निवासी कृष्णानंद यादव ने तहरीर देकर बताया है कि उनसे एक व्यक्ति ने एलपीजी गैस की एजेंसी देने के नाम पर सम्पर्क किया। बताया जा रहा है कि एजेंसी लेने के लिए नियम व शर्त की जानकारी देने के नाम पर जालसाज ने कृष्णानंद के मोबाइल पर व्हाट्सअप के जरिए एक एपीके फाइल भेज दी। इसी फाइल को डाउनलोड करते से ही सारा गोलमाल हो गया। जालसाज ने एपीके फाइल के जरिए एक्सेस लेकर उनके अलग-अलग बैंक खातों से सात लाख 32 हजार 34 रुपया ट्रांसफर कर लिया। साइबर थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि एपीके फाइल से सचेत रहना बेहद जरूरी है। एपीके फाइल के माध्यम से जालसाज एक्सेस लेकर फ्राड करते हैं। ठीक ऐसा ही कृष्णानंद यादव के मामले में हुआ है। मुकदमा दर्ज कर जालसाज को ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।