Dirty Water from Maharishi Vashisht Medical College Causes Health Concerns in Ramapur Village मेडिकल कॉलेज का नाला चोक, गांव में फैला गंदा पानी , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDirty Water from Maharishi Vashisht Medical College Causes Health Concerns in Ramapur Village

मेडिकल कॉलेज का नाला चोक, गांव में फैला गंदा पानी

Basti News - महर्षि वशिष्ठ स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती का गंदा पानी रामपुर गांव में गिर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह पानी गांव में भर जाता है, जिससे बीमारी फैलने का डर है। जल निकासी की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 29 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज का नाला चोक, गांव में फैला गंदा पानी

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती के परिसर का गंदा पानी बगल के गांव रामपुर में गिर रहा है। गंदा पानी गांव के नाले और गड्ढे में भर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की सी बरसात होने पर हर साल यह पानी गांव की आबादी में भर जाता है। गंदा पानी कई-कई दिनों तक भरा रहता है, जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण इस बात से डरे हुए हैं कि बरसात शुरू होने के साथ ही उनका जीवन एक बार फिर नारकीय हो जाएगा। पूर्व प्रधान व समाजसेवी अब्दुल वहीद का कहना है कि मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर जल निकासी के लिए पक्का नाला नहीं होने से हर साल जलभराव की समस्या हो रही है।

सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर की जमीन पर बस्ती मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। अब यही मेडिकल कॉलेज गांव के लिए बड़ी समस्या बन गया है। लगभग 350 घरों की आबादी की जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का पानी मेडिकल कॉलेज परिसर से होते हुए दूसरी ओर बाहर निकलता है। यहां से यह पानी सीधे भौराताल में चला जाता है। मेडिकल कॉलेज परिसर में जो नाला बनाया गया है, वह काफी संकरा है, जिससे पानी का फ्लो नहीं बन पाता है। इसके बाद परिसर के बाहर केवल कच्चा नाला है, जो कई जगह पट चुका है। हालत यह है कि अब पानी उलटा गांव की ओर बहने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।