गेहूं कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़े
Basti News - बस्ती के दुबौलिया थानाक्षेत्र में भुअरिया और सतहा गांव के लोगों के बीच गेहूं कटाई को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष पहले गेहूं कटवाने को लेकर भिड़े और फिर पुलिस के सामने ही मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष...

बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के भुअरिया और सतहा गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के भुअरिया व सतहा गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। वहीं दोनों गांवों के लोग पहले गेहूं कटवाने के मुद्दे पर भिड़ गए। इसके पहले भी दोनों गांवों के बीच कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने एक पक्ष को टेढ़वा तटबंध पर बुलाकर बातचीत की जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्ष एकत्रित होने के बाद पुलिस के सामने ही कहा-सुनी होने के बाद मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान मौजूद सिपाही ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की कंबाइन से गेहूं कटवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े थे। वहीं एक पक्ष ने पहले फर्जी रुपये छीनने की झूठी शिकायत की थी। फिलहाल दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।