Fatal Collision Between DCM and Bus on Basti-Ayodhya Four-Lane Highway फोरलेन पर रोडवेज बस व डीसीएम में भिड़ंत, एक की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFatal Collision Between DCM and Bus on Basti-Ayodhya Four-Lane Highway

फोरलेन पर रोडवेज बस व डीसीएम में भिड़ंत, एक की मौत

Basti News - बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर मंगलवार रात करीब दो बजे डीसीएम और बस में टक्कर हुई। हादसे में डीसीएम चालक शान मोहम्मद की मौत हो गई, जबकि बस चालक को हल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 23 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
फोरलेन पर रोडवेज बस व डीसीएम में भिड़ंत, एक की मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर जिले के नगर थानांतर्गत बसहवा के पास मंगलवार/बुधवार की देर रात करीब दो बजे डीसीएम व बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में क्षतिग्रस्त डीसीएम के केबिन में चालक फंस गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नगर देवेंद्र सिंह के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक डीसीएम चालक ने दम तोड़ दिया। क्रेन बुलाकर व फायर सर्विस की मदद से पुलिस ने डीसीएम में फंसे शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि पडरौना डिपो की बस मंगलवार की देर लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आ रही थी। वहीं डीसीएम गोरखपुर से बाराबंकी की तरफ से जा रही थी। देर रात करीब दो बजे बसहवा फ्लाईओवर के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। हादसे में डीसीएम चालक शान मोहम्मद पुत्र मो. शकील निवासी हेतमपुर जिला बाराबंकी की मौत हो गई। जबकि बस चालक झमन प्रसाद पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद निवासी नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर को हल्की छोटे आई हैं। उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। प्रभारी निरीक्षक नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।