ट्रक से टकराकर टेलर पर लदा पावर प्लांट मशीन गिरा, साढ़े पांच घंटे जाम रहा रोड
Basti News - रविवार सुबह बस्ती-डुमरियागंज रोड पर नरायनपुर गांव के पास एक ट्रेलर से भारी मशीन गिर गई, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक पर लदा तेल सड़क पर बहने लगा और खलासी घायल हो गया। इस घटना से सड़क पर...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-डुमरियागंज रोड पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव के पास रविवार सुबह ट्रेलर पर लदा पावर प्लांट की भारी मशीन गिर गई। इस मशीन से सामने से आए ट्रक की ठोकर लग गई। ट्रक पर तेल लदा हुआ हुआ था। मशीन से टकरा कर ट्रक का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा और पेड़ से टकरा गया तो तो पावर प्लांट मशीन भी सड़क पर गिरी। ट्रक पर पेड़ गिरने से ट्रक का खलासी घायल हो गया। ट्रक पर तेल लदा हुआ था, जो सड़क पर बहने लगा। घायल खलासी को पास के लोगों ने पीएचसी सल्टौआ ले गए।
सड़क पर मशीन गिरने से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा के मदद से मशीन हटवाने में जुटी। इस दौरान बस्ती-डुमरियागंज रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक शानिब हुसैन निवासी बाकीपुर थाना दरगी जनपद मुरादाबाद ने बताया कि वह सह चालक अहमद हसन (22) निवासी डिंगरपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद के साथ गाजियाबाद से ट्रक पर तेल लादकर रक्सौल बिहार जा रहा था। रविवार को सुबह सामने से भारी मशीन लदा ट्रेलर आ रहा था और उसकी साइड लग गई। टेलर पर लदी मशीन ट्रक में फंस गई। वह मशीन ट्रक की बाडी को फाड़ते हए सड़क पर गिर गई। ट्रक पर लदा तेल सड़क पर गिर गया। ट्रक सड़क किनारे पेंड़ से जा भिड़ा, जिससे पेंड़ गिर गया। गनीमत रही की ट्रक सड़क किनारे बने मकान में नहीं टकराया। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती है। हादसे में सह चालक अहमद हसन घायल हो गया। ट्रेलर चालक अबुलेश खान निवासी बारागांव थाना गहमण जनपद गाजीपुर ने बताया कि वह कोलकाता मशीन लादकर नेपाल जा रहा था। इस हादसे के चलते बस्ती डुमरियागंज मार्ग करीब साढ़े पांच घंटे से अधिक बंद रहा। सड़क पर दोनों तरफ करीब तीन किमी तक लंबा जाम लगा रहा। राहगीर व छोटी गाड़ियों को सल्टौआ मानिकचंद मार्ग व नरायनपुर संसारपुर मार्ग से निकाला गया। हाइड्रा की मदद से भारी मशीन को हटाया गया। उसके बाद रास्ता बहाल हो सका। रास्ता बहाल होने के बाद भी करीब एक घंटे तक गाड़ियां सड़क पर रेंगते हुई आगे बढ़ी और फिर रास्ता साफ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।