शारीरिक शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार
Basti News - बभनान में एक महिला से नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और जानमाल की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी संदीप गुप्ता को उसके घर से पकड़ा गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया...

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी का झांसा देकर महिला से शारीरिक शोषण, गाली-गलौज व जानमाल की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जानमाल की धमकी देने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। चौकी प्रभारी बभनान अनंत मिश्रा, हेड कांस्टेबल रमेश वर्मा, कांस्टेबल नानबाबू वर्मा ने आरोपी संदीप गुप्ता निवासी वार्ड नंबर-पांच लोहिया नगर को घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 11 बागेश्वरनगर से एक बड़ी पार्टी के सिंबल पर सभासद का चुनाव लड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।