आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पांच पर मुकदमा
Basti News - बस्ती के मुसहा बरहपेड़ा गांव में युवक आशीष श्रीवास्तव ने आत्महत्या कर ली। उसके भाई ने आरोप लगाया कि पांच लोगों ने उसे अपमानित किया और धमकी दी, जिससे आहत होकर उसने जान दी। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर...

बस्ती। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा गांव में युवक की आत्महत्या की घटना में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। मृतक आशीष श्रीवास्तव के भाई के तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में एक निमंत्रण में जाने पर आरोपितों ने उसे काफी अपमानित किया था, धमकी भी दी थी। इससे आहत उसने अपनी जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया है कि तहरीर के आधार पर आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसी थानाक्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा निवासी आशीष श्रीवास्तव (35) पुत्र रघुशंकर लाल का शव गत 26 अप्रैल की भोर में गांव के आम के बाग में नायलॉन के रस्सी के सहारे लटकता मिला था।
उसके भाई विनीत श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया है कि गत 24 अप्रैल की रात करीब 10 बजे उनका भाई आशीष गांव के सचिन श्रीवास्तव के घर हल्दी कार्यक्रम के निमंत्रण में भोजन करने गया था। आरोप है कि वहां पर सीताराम से उसका वाद-विवाद हो गया। इस दौरान मौजूद गांव के गिरजेश श्रीवास्तव, हिमांशु उर्फ गोलू, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव और सत्यम श्रीवास्तव ने एक राय होकर अपशब्द कहते मारा-पीटा और जान-माल की धमकी भी दी। इससे आहत होकर वह घर चला आया था। घर पर आकर एक वीडियो बनाकर उसमें लोगों के बारे में बयान भी दिया है। दूसरे दिन उसने आरोपितों से अपनी गलती पूछी तो इन लोगों ने फिर धमकी दी थी। आरोप है कि मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। मृतक आशीष अपनी बड़ी भाभी रूबी के साथ घर पर रहता था। दोनों भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।