Power Outage Hits 10 000 Consumers in Basti Due to Faulty Transmission Line हवा के हल्के झोके के साथ गुल हो गई 10 हजार घरों की बिजली, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPower Outage Hits 10 000 Consumers in Basti Due to Faulty Transmission Line

हवा के हल्के झोके के साथ गुल हो गई 10 हजार घरों की बिजली

Basti News - बस्ती में बुधवार देर रात विद्युत उपकेंद्र अमहट से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई, जिससे 10,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। सुबह लगभग 3:45 बजे बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट को ठीक कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 10 April 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
हवा के हल्के झोके के साथ गुल हो गई 10 हजार घरों की बिजली

बस्ती। हवा के हल्के झोके के साथ ही बुधवार देर रात विद्युत उपकेंद्र अमहट से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से जुड़े 10 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। गुरुवार तड़के आपूर्ति सामान्य हो सकी। लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण लोगों के घरों का इंवर्टर जवाब दे गया। शहर की गलियां व मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। रात 12:30 बजे हवा तेज होने के साथ ही उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र के कंट्रोल रूम से बताया गया कि गिदही स्थित ट्रांसमिशन उपकेंद्र से निकलने वाली 33 केवी लाइन में कहीं फॉल्ट आ गया है। इसके बाद आपूर्ति ठप हो गई है। आंधी हल्की होने के बाद बिजली कर्मियों की टीम फॉल्ट की खोज में निकली। सुबह तड़के लगभग 3:45 बजे फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति को बहाल किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।