एसपी ने कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण
Basti News - बस्ती में एसपी अभिनंदन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव और अन्य कार्यों की समीक्षा की, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी...

बस्ती। एसपी अभिनंदन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव व अन्य कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। वाचक एसपी, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक कार्यालय, समस्त सीओ कार्यालय, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आईजीआरएस सेल, डीसीआरबी सेल, मॉनिटरिंग सेल, रिट सेल, सम्मन सेल, साइबर सेल, फॉरेंसिक कार्यालय आदि का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ओपी सिंह व सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी मौजूद रहे। वहीं एएसपी ओपी सिंह ने मंगलवार को परसरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।