Tragic Accident in Gopinathpur Young Man Killed by Overloaded Truck Protests Erupt ओवरलोड ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, लगाया जाम, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident in Gopinathpur Young Man Killed by Overloaded Truck Protests Erupt

ओवरलोड ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, लगाया जाम

Basti News - बस्ती जिले के गोपीनाथपुर बाजार में एक युवक विजय कुमार चौधरी की गन्ने की खोइया लादे ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की और अंततः जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 10 April 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, लगाया जाम

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परसा-परसरामपुर मार्ग पर गोपीनाथपुर बाजार में बजाज एजेंसी के सामने गन्ने की खोइया लादे ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। ओवरलोड वाहनों के आवागमन को घटना का जिम्मेदार ठहराया। जाम की सूचना पर एसएसओ परसरामपुर दिनेश चंद्र चौधरी और एसएचओ पैकोलिया धर्मेन्द्र यादव टीम संग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और इसके बाद जाम खुल सका। हादसे में गोंडा जनपद के छपिया थानांतर्गत डेबरी निवासी विजय कुमार चौधरी (22) पुत्र रामसंवारे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोंडा के विजय कुमार चौधरी शाम करीब छह बजे किसी काम से गोपीनाथपुर बाजार आए हुए थे। वह रोड के एक तरफ अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से सड़क को पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे। इसी बीच बभनान चीनी मिल की गन्ने की खोइया लदी ट्रक ने विजय को अपने चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने के कारण विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण सड़क पर एकत्र हो गए। उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण रोड पर डटे रहे। ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन ओवरलोड वाहन इस रस्ते से गुजरते हैं। कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं। लेकिन इस पर जिम्मेदार ध्यान नहीं देते। थोड़ी देर में थाना प्रभारी परसरामपुर व पैकोलिया भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया और यातायात बहाल कराया। एसएचओ परसरामपुर ने बताया ट्रक को थाने पर खड़ा कराया गया है। आरोपी चालक भी पुलिस की गिरफ्त में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।