Tragic Drowning Incident at Kuan River in Lalganj Uttar Pradesh दोस्त संग नहाने गया युवक कुआनो में डूबा, मौत , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Drowning Incident at Kuan River in Lalganj Uttar Pradesh

दोस्त संग नहाने गया युवक कुआनो में डूबा, मौत

Basti News - बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र में कुआनो नदी के गौरा घाट पर एक युवक डूब गया। राकेश गौड़ (24) अपने साथी के साथ नहाने गया था, तभी अचानक पानी में गिर गया। काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 5 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त संग नहाने गया युवक कुआनो में डूबा, मौत

बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में कुआनो नदी के गौरा घाट पर शनिवार को नहाते वक्त एक युवक गहरे पानी में फंसकर डूब गया। साथ नहा रहे युवकों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। काफी प्रयास बाद उसे नदी से निकाला जा सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ उसे ओपेक चिकित्सालय कैली भिजवाया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के दतुआखोर निवासी राकेश गौड़ (24) पुत्र झिनकान बस्ती शहर में ऑटो की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था। शनिवार को वह गांव के अपने साथी अंकित के साथ कुआनो नदी के गौरा घाट पर शनिवार दोपहर नहाने के लिए गया हुआ था। स्नान करते समय अचानक पैर फिसलने से राकेश गौड़ गहरे पानी में चला गया। राकेश को डूबता हुआ देख साथी अंकित ने शोर मचाया। गौरा घाट पर स्थित कुछ मछुआरे व राहगीर सहित अन्य मदद को दौड़ पड़े। मछुवारों की मदद से राकेश को नदी में ढूंढने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद राकेश को नदी से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक राकेश की मौत हो चुकी थी। राकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की सूचना पर पत्नी अंजली व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।