मैजिक ने बाइक में मारी ठोकर, मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर
Basti News - बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानांतर्गत कोड़री गांव में एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। मृतक पिंटू उर्फ मायाराम (35) और उनकी मां कर्मा देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता तुलसीराम (60)...

सांऊघाट (बस्ती), हिन्दुतान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानांतर्गत कोड़री गांव के पास मंगलवार को दिन में हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। मृतक की शिनाख्त रुधौली थानाक्षेत्र के नेवादा गांव निवासी पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी (35) और उनकी मां कर्मा देवी (55) के रूप में की गई है। हादसे में पिंटू के पिता तुलसीराम (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि रुधौली थानाक्षेत्र के नेवादा निवासी पिंटू चौधरी उर्फ मायाराम (35) की माता कर्मा देवी (55) को फालिज मार दिया था। उन्हें डॉक्टर को दिखाने के लिए मायाराम बाइक से मंगलवार की सुबह बस्ती शहर आने के लिए निकला था। बाइक पर माता के साथ ही पिता तुलसीराम (60) भी सवार थे। अभी ये तीनों कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक से सीधी भिड़ंत हो गई। मैजिक पर बैट्री व सोलर लोड था।
मैजिक की तेज टक्कर से बाइक सवार पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी व उनकी मां कर्मा देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि तुलसीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। यहां पहुंचने पर मां-बेटे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तुलसीराम की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फर्नीचर का काम करता था पिंटू
रुधौली के नेवादा निवासी मृतक पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी अपने दो भाइयों में छोटा था। वह बाहर रह कर फर्नीचर का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। नात-रिश्तेदार जिला अस्पताल भी पहुंच गए। पिंटू की एक बेटा 11 वर्ष व एक बेटी आठ वर्ष की है। बेटा कक्षा छह में और बेटी कक्षा चार में पढ़ती हैं। हादसे में पिंटू और कर्मा देवी की मौत की सूचना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।