Controversial Death Youth s Body Found Behind Railway Station in Basti सीमा विवाद में दिनभर रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा रहा युवक का शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsControversial Death Youth s Body Found Behind Railway Station in Basti

सीमा विवाद में दिनभर रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा रहा युवक का शव

Basti News - बस्ती में सीमा विवाद के चलते रेलवे स्टेशन के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक का साथी और स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। मृतक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
सीमा विवाद में दिनभर रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा रहा युवक का शव

बस्ती। सीमा विवाद में दिन भर परदेसी युवक का शव रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा रहा। जिसे लेकर मृतक का साथी सहित आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। अंततः देर रात छपिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की‌। बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव के पास एक युवक बदहवास बैठा था। युवक ने बताया कि वह बिहार के जिला पूर्णिया के थाना बराराकोठी निवासी सिरसिया का रहने वाला रंजीत ऋषि देव पुत्र नेती ऋषि देव है। मृतक उसका रिश्ते में भतीजा लगता है। जिसका नाम कापो ऋषि देव (22) पुत्र शंकर ऋषि देव है। दोनों सोनीपत गेहूं कटाई के सिलसिले में गए थे। सोमवार को वह दोनों आम्रपाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन से लौट रहे थे। ट्रेन में मृतक कापो ऋषि देव ने बताया कि उसे घबराहट हो रही है तो वे दोनों बभनान में ट्रेन खड़ी हुई तो उतर गए। उसे लेकर निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां दवा इलाज कराने के बाद वापस लेकर आए और दोपहर 2:30 से 3 के बीच में बभनान रेलवे स्टेशन के पास उसकी मृत्यु हो गई। दोपहर से रेलवे स्टेशन के पीछे शव पड़ा रहा और स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। स्टेशन मास्टर बभनान ने छपिया व जीआरपी मनकापुर को मेमो भेज कर स्टेशन के पीछे शव पड़े होने की सूचना दी। घटनास्थल पहुंची जीआरपी ने घटनास्थल सिविल का बताया तो सिविल पुलिस घटनास्थल जीआरपी का बताती रही। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। अंततः छपिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बभनान छपिया चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।