मेरठ : ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया मेडिकल उपकेंद्र पर विभिन्न कार्यों का उद्घाटन
Meerut News - आरएसएस योजना के तहत मेडिकल उप केंद्र पर बिजली प्रणाली को मजबूत करने का कार्य ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए...

आरएसएस योजना के तहत मेडिकल उप केंद्र पर बिजली प्रणाली सदृढ़ीकरण एवं विभक्ति कारण के कार्यों का ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को निर्वाण 24 घंटे बिजली को आपूर्ति के लिए संकल्प पद है, इसी की दिशा में यह कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए भोजन, हवा, पानी जरूरी है। ठीक उसी तरह से बिजली भी एक अहम हिस्सा है। यदि पांच मिनट के लिए बिजली चले जाए तो लोग परेशान होने लगते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश में बिजली आपूर्ति नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है और क्षमता वृद्धि कार्य करके शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को सुनिश्चित कराई जा रही है। ऊर्जा राज्य मंत्री ने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी छोड़ने एवं उपभोग की गई बिजली का समय से बिल अदा करने की भी अपील की। इस दौरान मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी मौजूद रहे और उन्होंने उप केंद्र के बाहर वाली सड़क के निर्माण करने का आश्वासन दिया। कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों के इलाकों में टूटी-फूटी सड़कें और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ, अधीक्षण अभियंता अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता रवींद्र प्रकाश, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।