चाकुलिया व घाटशिला स्टेशन का जल्द होगा कायाकल्प
जमशेदपुर के घाटशिला और चाकुलिया स्टेशन का कायाकल्प जल्द होगा। डीआरएम के निरीक्षण से विकास कार्यों में तेजी आई है। यात्री सुविधा और सुरक्षा के लिए उपायों की समीक्षा की गई है। घाटशिला स्टेशन पर खानपान...
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला और चाकुलिया स्टेशन का कायाकल्प जल्द होगा। खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक केआर. चौधरी के निरीक्षण से विकाय कार्यो में तेजी आई है। डीआरएम ने चाकुलिया व घाटशिला स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा के उपाय का जायजा लेकर अमृत भारत स्कीम के कार्यो को जल्द खत्म करने का आदेश रेल अधिकारियों और एजेसिंयों को दिया था। डीआरएम ने यार्ड और पैनल रूम निरीक्षण कर परिचालन में सुधार करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम केजीपी ने ट्रेन सेफ्टी के मद्देनजर छोटे पुलों और क्रॉसिंग गेट की स्थिति जांची है। मालूम हो कि, घाटशिला स्टेशन पर खानपान स्टॉल, वाटर वेंडिंग मशीन व नए फुट ओवरब्रिज का आदेश हुआ है जबकि एस्केलेटर का काम शुरू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।