Bengali Association Celebrates First Baishakh with Grand Rally in Chakradharpur पहला बैशाख पर बंगाली एसोसिएशन ने निकाली विशाल रैली, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBengali Association Celebrates First Baishakh with Grand Rally in Chakradharpur

पहला बैशाख पर बंगाली एसोसिएशन ने निकाली विशाल रैली

चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बंगाली एसोसिएशन ने पहला बैशाख धूमधाम से मनाया। एसोसिएशन ने एक विशाल रैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। रैली विभिन्न स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 15 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
पहला बैशाख पर बंगाली एसोसिएशन ने निकाली विशाल रैली

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी स्थित बंगाली एसोसिएशन की ओर से पहला बैशाख धूम धाम से मनाया गया। उस अवसर पर आज एसोसिएशन की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें बंगाली समाज के बड़ी संख्या में महिला पारम्परिक भेष भूषा में शामिल हुए। रैली बंगाली एसोसिएशन से होकर रेलवे अस्पताल, स्टेशन , पांच मोड़, आर ई कॉलोनी होकर पुनः वापस पांच मोड़ होकर प्रेम निवास , त्रिशूल चौक होते हुए कुसुमकुंज स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा समिति पहुचा । इस रैली का कुसुमकुंज स्थित राम कृष्ण मिशन सेवा समिति में भव्य स्वागत किया गया। इस असवर पर एसोसिएशन की और से रविन्द्र संगीत गान किया गया। कार्यक्रम में बंगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी, सह सचिव प्रवीर दास, तारक सेन, बासु भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष सुमित चौधरी सहित बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर राम कृष्ण मिशन सेवा समिति के सचिव तापस कुमार विश्वास सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।