सरकार की उदासीनता से सरकारी विद्यालय भवन हो रहा जर्जर
झारखंड सरकार की उदासीनता के कारण पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर होता जा रहा है। भवन पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है और लोग जानवरों को...

पिपरवार, संवाददाता। झारखंड सरकार की उदासीनता के कारण पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर होता जा रहा है। यदि इस भवन के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले कुछ ही दिनों में यह भवन किसी भी समय धराशायी हो सकती है। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर किए जाने के बाद यह विद्यालय भवन पिछले दो वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण कुछ लोगों के द्वारा इस विद्यालय भवन परिसर में जानवरों को बांधा जा रहा है, जिसके कारण स्कूल भवन के चारों ओर गंदगी फैली हुई है। पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के एलओ कॉलोनी में स्थित स्कूल भवन भी सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरी तरह से जर्जर हो गया है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के द्वारा स्कूल भवन में गाय बांधा जा रहा है और कुछ लोगों के द्वारा स्कूल भवन को अपने कब्जे में कर उसमें सामग्री भी रखी जा रही है। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के बाद से यह विघालय भवन खाली पड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।