Community Celebrates Two-Day Ashtayama Festival in Guwabari Village किशनगंज: कलश यात्रा के साथ शुरू हुई दो दिवसीय हरि राम संकीर्तन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCommunity Celebrates Two-Day Ashtayama Festival in Guwabari Village

किशनगंज: कलश यात्रा के साथ शुरू हुई दो दिवसीय हरि राम संकीर्तन

पोठिया थाना क्षेत्र के गुवाबाड़ी गांव में दो दिवसीय अष्ट्याम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का समापन शनिवार सुबह होगा। श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली और पवित्र जल लेकर अनुष्ठान स्थल पहुंचे। कीर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: कलश यात्रा के साथ शुरू हुई दो दिवसीय हरि राम संकीर्तन

पोठिया। पोठिया थाना क्षेत्र के गुवाबाड़ी गांव में ग्रामीणों की सहयोग से दो दिवसीय अष्ट्याम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को अष्टयाम का 24 घंटा पूर्ण हो गया है। जिसका समापन 48 घंटा बाद शनिवार सुबह को होगा। गुरुवार को अष्टायाम अनुष्ठान शुरू होने से पहले अनुष्ठान स्थल से अलग-अलग गांवों की श्रद्धालुओं के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जो अनुष्ठान स्थल गुड़ाबाड़ी से शिव मंदिर, हनुमान मंदिर का परिक्रमा करती हुई जय माता दी,जाय श्री राम के नारा लगाती हुई चना नदी घाट पहुंच कर कलश में नदी का पवित्र जल को लेकर अनुष्ठान स्थल पहुंचा। ग्रामीण रोबिन कुमार, सोजेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार,मोलिन कुमार बताया की एक नाम कीर्तन में अलग अलग स्थानों से कीर्तन मंडली पहुंच गए हैं। सिलीगुड़ी के कीर्तन मंडली द्वारा रामलीला पाठ भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिसे सुनने श्रद्धालु सैकड़ो की संख्या में पहुंचते हैं। इधर गुरुवार से गुवाबाड़ी में अष्टयाम को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।