गुड फ्राइडे पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं
गुड फ्राइडे पर रुद्रपुर के मसीही समाज ने प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को श्रद्धा और आस्था के साथ याद किया। विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। पादरियों ने यीशु के प्रेम और क्षमा के संदेश...

रुद्रपुर, संवाददाता। गुड फ्राइडे पर शहर के मसीही समाज ने श्रद्धा और आस्था के साथ प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को याद किया। विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। शहर के मेथोडिस्ट चर्च, कैथोलिक चर्च और करुणा प्रार्थना भवन चर्च, असेंबली ऑफ गॉड चर्च में सुबह से ही विशेष प्रार्थना सभाएं शुरू हो गईं। पादरियों ने प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने की घटना को विस्तार से बताया और उनके प्रेम, क्षमा और बलिदान के संदेश को साझा किया। गुड फ्राइडे पर श्रद्धालु चर्च पहुंचे और मौन व्रत रखकर आत्मचिंतन किया। इस दौरान 'क्रॉस मार्च' का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने लकड़ी के क्रूस को कंधों पर उठाकर प्रभु के दुखभोग का प्रतीकात्मक स्मरण किया। करुणा प्रार्थना भवन (चर्च) के पादरी अशोक जॉन और कैथोलिक चर्च के फादर अरुण सलदानाह ने कहा कि गुड फ्राइडे केवल शोक का दिन नहीं, बल्कि यह प्रभु यीशु के उस महान प्रेम का प्रतीक है, जो उन्होंने मानवता के उद्धार के लिए दिखाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।