Rajasthan Men given electric shocks their nails were pulled out After They Ask For Salary कपड़े उतरवाकर करंट लगाया, प्लास से उखाड़े नाखून; सैलरी मांगने पर कर्मचारियों के साथ हैवानियत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Men given electric shocks their nails were pulled out After They Ask For Salary

कपड़े उतरवाकर करंट लगाया, प्लास से उखाड़े नाखून; सैलरी मांगने पर कर्मचारियों के साथ हैवानियत

  • राजस्थान से छत्तीसगढ़ नौकरी करने गए पीड़ितों का आरोप है कि सैलरी मांगने पर न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा गया, बल्कि कपड़े उतरवाकर बिजली का करंट तक लगाया गया और परिजनों से पैसे मंगवाकर छोड़ा गया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भीलवाड़ाFri, 18 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
कपड़े उतरवाकर करंट लगाया, प्लास से उखाड़े नाखून; सैलरी मांगने पर कर्मचारियों के साथ हैवानियत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के दो युवकों को रोजगार के नाम पर छत्तीसगढ़ ले जाकर बेरहमी से टॉर्चर करने और फिरौती वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि सैलरी मांगने पर न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा गया, बल्कि कपड़े उतरवाकर बिजली का करंट तक लगाया गया और परिजनों से पैसे मंगवाकर छोड़ा गया। पीड़ित मुकेश और विनोद नामक चचेरे भाई 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे थे। गांव के ही एक परिचित के माध्यम से उनकी मुलाकात छोटू गुर्जर (निवासी भैरूखेड़ा, शंभूगढ़) और मुकेश शर्मा (निवासी चित्तौड़गढ़) से हुई थी। इन लोगों ने उन्हें आइसक्रीम बेचने की नौकरी का झांसा दिया। दो महीने तक काम कराने के बाद जब दोनों भाइयों ने अपनी सैलरी मांगी, तो उन्हें एक गोदाम में बंद कर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया।

14 अप्रैल की रात दोनों को कपड़े उतरवाकर बिजली के तारों से करंट लगाया गया, नाखून प्लास से उखाड़े गए, गालियां दी गईं और पूरे टॉर्चर का वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा गया। आरोपियों ने उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाया और 30 हजार रुपए की फिरौती की मांग की। परिजनों ने डर और दहशत में आकर 23,950 रुपए ट्रांसफर किए, तब जाकर दोनों को छोड़ा गया।

इस घटना के बाद भी आरोपी बाज नहीं आए। 17 अप्रैल को छोटू गुर्जर भीलवाड़ा पहुंच गया और गांव के रुद्रपुर चौराहे पर दोनों भाइयों को रोककर मारपीट की और चुप रहने की धमकी दी। पीड़ितों के रिश्तेदार शंकरलाल मेघवंशी का आरोप है कि गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उल्टा समझौता करने का दबाव बनाया और धमकाया। पीड़ित अभिषेक की मां का कहना है, "कोई मां अपने बेटे की ऐसी हालत देख सकती है क्या? हमें न्याय चाहिए।"

गुरुवार को पीड़ित परिवार ने भीलवाड़ा एसपी से मिलकर पूरी घटना की लिखित शिकायत सौंपी और आरोपियों पर अपहरण, मारपीट, टॉर्चर, धमकी और फिरौती की गंभीर धाराओं में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे हैं और अब देखना होगा कि इस मामले में क्या न्याय मिलता है।