Syed Naved Shiri T20 Tournament Super Strikers and Power Players Triumph खेल-----खुशबू बिखरी, जीता सुपर स्ट्राइकर्स, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSyed Naved Shiri T20 Tournament Super Strikers and Power Players Triumph

खेल-----खुशबू बिखरी, जीता सुपर स्ट्राइकर्स

Lucknow News - सैयद नावेद शीरी क्रिकेट मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर स्ट्राइकर्स ने क्रिकेट एवेंजर्स को दो विकेट से हराया। खुशबू यादव ने 35 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
खेल-----खुशबू बिखरी, जीता सुपर स्ट्राइकर्स

सैयद नावेद शीरी क्रिकेट मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शिवांगी ने दिखाई पॉवर, प्लेयर्स की जीत

लखनऊ, संवाददाता।

सुपर स्ट्राइकर्स और पॉवर रेंजर्स ने सैयद नावेद शीरी क्रिकेट मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शुक्रवार को जीत दर्ज की।

डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच खुशबू यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सुपर स्ट्राइकर्स ने क्रिकेट एवेंजर्स को दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एवेंजर्स ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 95 रन बनाए। महिमा शुक्ला ने 48 गेंदों में पांच चौके की सहायता से नाबाद 40 रन बनाए। जवाब में सुपर स्ट्राइकर्स ने 14.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनाए और जीत दर्ज की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रनों के योग पर पांच विकेट गिर गए। सलामी जोड़ी के बल्लेबाज ताजाली और सवाली बिना खाता खोले ही पवेलियन पहुंच गई। रिया वर्मा और अक्षदा वर्मा भी शून्य पर आउट हो गई। खुशबू यादव ने 38 गेंदों में छह चौके की सहायता से 35 रन बनाए। क्रिकेट एवेंजर्स की ओर से महिमा शुक्ला ने चार और आंचल अग्रवाल ने तीन विकेट लिए।

टूर्नामेंट के एक अन्य लीग मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच शिवांगी वासुदेवा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पॉवर प्लेयर्स ने स्काई सर्फर्स को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई सर्फर्स ने सभी विकेट खोकर 49 रन बनाए। तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही लौट गए। आरिशा मुस्तफा (15) और वैष्णवी गौतम (10) के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। पॉवर प्लेयर्स की ओर से शिवांगी वासुदेवा ने चार और कप्तान काजल टम्टा ने तीन विकेट लिए। जवाब में पॉवर प्लेयर्स ने 9.4 ओवर में चार विकेट खोकर 50 रन बनाए और जीत दर्ज की। शशि बालन ने 17 गेंदों में पांच चौके जड़े और 27 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।