Uttar Pradesh Chief Minister Reviews Online Grievances Resolution and Investment Portal Monitoring आईजीआरएस के निस्तारण को लेकर सतर्क रहें अधिकारी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUttar Pradesh Chief Minister Reviews Online Grievances Resolution and Investment Portal Monitoring

आईजीआरएस के निस्तारण को लेकर सतर्क रहें अधिकारी

Basti News - बस्ती में आयोजित आईजीआरएस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री और डीएम ने ऑनलाइन शिकायतों पर चर्चा की। सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने शिकायतों के समय पर निस्तारण का निर्देश दिया। निवेश मित्र पोर्टल की नियमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 7 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
आईजीआरएस के निस्तारण को लेकर सतर्क रहें अधिकारी

बस्ती, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री, डीएम संदर्भ, ऑनलाइन व पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर चर्चा हुई। सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आने पाए। संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। सीआरओ ने कहा कि प्रकरण के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। संदर्भों का निस्तारण करते समय गुणवत्ता एवं शिकायतकर्ता का फीडबैक पर विशेष ध्यान दें। जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सकें, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से अपने से संबंधित प्रकरणों का यथासंभव त्वरित निस्तारण करें।

समीक्षा बैठक में पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, आलोक मिश्रा, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, अशोक कुमार गौतम, एसडीएम शत्रुहन पाठक, मनोज प्रकाश, रश्मि यादव, सत्येन्द्र सिंह, अनूप तिवारी, हरेन्द्र प्रताप, मनोज कुमार, अंगद, अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, संदीप वर्मा, श्रीप्रकाश पाण्डेय, लालजी यादव, राकेश कुमार, सौरभ द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। --- निवेश मित्र पोर्टल का नियमित पर्यवेक्षण करें : सीआरओ बस्ती। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल का नियमित पर्यवेक्षण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरण का समय से निस्तारण करें। उन्होंने बैंकों के स्तर पर लम्बित प्रकरणों के लिए एलडीएम को निर्देशित किया। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि संबंधित विभाग निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तेजी से निस्तारण कर रहे हैं। माह अप्रैल में प्राप्त 3159 प्रकरणों में से 2884 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। 186 आवेदन-पत्र पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की। 43 आवेदन-पत्रों की जांच की जा रही है। 56 आवेदन-पत्र विभिन्न विभागों में विचाराधीन है। बैठक में संबंधित अधिकारी और चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, हरिश्चन्द्र शुक्ल, अनिल सिंह रैकवार, जगदीश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।