bedroom me premi ki bahon me thi biwi Seeing scene husband blood boiled then he killed young man with an axe बेडरूम में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, नजारा देखकर पति का खौल उठा खून, फिर कर डाला बड़ा कांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bedroom me premi ki bahon me thi biwi Seeing scene husband blood boiled then he killed young man with an axe

बेडरूम में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, नजारा देखकर पति का खौल उठा खून, फिर कर डाला बड़ा कांड

  • जालौन में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को गांव की महिला के साथ पिछले कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार की शाम को पति के जाते ही महिला ने प्रेमी को घर बुलाया। इसी दौरान उसका पति आ धमका।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, उरईSun, 16 March 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बेडरूम में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, नजारा देखकर पति का खौल उठा खून, फिर कर डाला बड़ा कांड

यूपी के जालौन में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को गांव की महिला के साथ पिछले कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार की शाम को पति के जाते ही महिला ने प्रेमी को घर बुलाया। इसी दौरान उसका पति आ धमका। पत्नी को प्रेमी की बाहों में देखकर पति ने आपा खो दिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से बीवी के प्रेमी की काटकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव सुरावली का है। पुलिस ने बताया कि इसी गांव के रहने वाले संदीप का गांव के पवन की पत्नी माधुर के साथ कई सालों से प्रेम-प्रसंग था। दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। शनिवार की देर शाम को माधुरी ने प्रेमी संदीप को अपने घर बुलाया था। उस दौरान माधुरी घर पर अकेली ही थी। पति कहीं गया हुआ था। प्रेमी के आते ही माधुरी उसे अपने बेडरूम में ले गई। कुछ देर में ही माधुरी का पति पवन घर में आ धमका। पत्नी को घर में न देखकर वह बेडरूम की तरफ गया। उसे कुछ शक हुआ तो उसने बेडरूम का दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी प्रेमी की बाहों में थी। दोनों आपत्तिजनक हालत में बेड पर थे। यह देखकर पवन ने आपा खो दिया और घर में रखी कुल्हाड़ी उठा लाया।

पवन ने कुल्हाड़ी से संदीप के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। किसी तरह संदीप को पवन के चंगुल से बचाया और उसे पीएचसी कुठौंद लेकर पहुंचे। इसी दौरान पवन भाग निकला। संदीप को पीएचसी से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता संदीप ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पवन की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि पवन की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगा।