76 Couples Unite in CM Mass Marriage Ceremony in Gyanpur सीएम सामूहिक विवाह: दांपत्य सूत्र में बंधे कुल 76 जोड़े, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni News76 Couples Unite in CM Mass Marriage Ceremony in Gyanpur

सीएम सामूहिक विवाह: दांपत्य सूत्र में बंधे कुल 76 जोड़े

Bhadoni News - ज्ञानपुर में बुधवार को सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 76 जोड़ों ने विवाह किया। इस अवसर पर 52 अनुसूचित जाति, 23 पिछड़ा वर्ग और 1 अल्पसंख्यक जोड़े शामिल थे। विवाह स्थल पर बैंड और मांगलिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 13 March 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
सीएम सामूहिक विवाह: दांपत्य सूत्र में बंधे कुल 76 जोड़े

ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले के छह ब्लाक, दो पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतों में बुधवार को सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुल 76 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। अनुसूचित जाति के 52, पिछड़ा वर्ग के 23 एवं अल्पसंख्यक के एक समेत कुल 76 जोड़ों का निर्धारित स्थलों पर सामूहिक विवाह हुआ। मांगलिक गीत संग बैंड बाजार के ध्वनि से पूरा पंडाल गुंजायमान होते रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम सामूहिक विवाह में कुल 76 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 52 अनुसूचित, एक अल्पसंख्यक एवं 23 पिछड़ा वर्ग के लोगों की शादी हुई। एक ही पंडाल में कई जोड़ों के शादी होने का दृश्य देखते ही बन रहा था। बताया कि औराई ब्लाक में 11 अनुसूचित, सात पिछड़ा समेत कुल 18 जोड़े की शादी हुई। भदोही ब्लाक में छह अनुसूचित, तीन पिछड़ा समेत नौ, ज्ञानपुर ब्लाक में नौ अनुसूचित, छह पिछड़ा सहित 15 एवं सुरियावां ब्लाक में पांच अनुसूचित, दो पिछड़ा एवं एक अल्पसंख्यक समेत कुल आठ जोड़ों की शादी हुई। डीघ ब्लाक में अनुसूचित जाति आठ, पिछड़ा वर्ग एक समेत नौ, अभोली ब्लाक में अनुसूचित छह, पिछड़ा तीन समेत नौ एवं पालिका परिषद गोपीगंज में पिछड़ा वर्ग की एक शादी हुई। भदोही पालिका परिषद कार्यालय में अनुसूचति जाति की तीन, नपं सुरियावां में एक, नपं खमरिया में एक, घोसिया में दो समेत कुल 76 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। शादी के जोड़े में बेटियों को देख माता-पिता की आंखें नम होती रही। वर-बधु पक्ष से आए लोगों के लिए विवाह स्थल पर नाश्ता संग भोजन आदि का इंतजाम किया गया था। बैंडबाजा एवं माांगलिक गीत के बीच सामूहिक विवाह का आयोजन निर्धारित स्थलों पर चलता रहा। शादी में शामिल हुए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने जोड़ों को स्नेह भरा आशीर्वाद भी दिया।

जोड़ों को मिला उपहार स्वरूप गृहस्थी के सामान

ज्ञानपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार रूपया व्यय हुआ। दांपत्य सूत्र में बंधे जोड़े की खुशहाली को गृहस्थी स्थापना के लिए 35 हजार कन्या बैंक खाते में अंतरित होगी। विवाह संस्कार के लिए कुकर, गैस चूल्हा, डीनरसेट स्टील, मच्छरदानी, टार्च, बाक्स, मोबाइल सेट, बिछिया पालय समेत अन्य सामान दिया जाएगा।

बीडीएच 18 सीएम सामूहिक विवाह स्थल पर बुधवार को शादी को बैठे वर-बधु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।