Annual Urs Celebration of Hazrat Baba Ibrahim Shaheed in Gopiganj अकीदत व एहतराम से मना सालाना उर्स, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsAnnual Urs Celebration of Hazrat Baba Ibrahim Shaheed in Gopiganj

अकीदत व एहतराम से मना सालाना उर्स

Bhadoni News - अकीदत व एहतराम से मना सालाना उर्स से मना सालाना उर्ससे मना सालाना उर्ससे मना सालाना उर्ससे मना सालाना उर्ससे मना सालाना उर्ससे मना सालाना उर्ससे मना स

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 25 Feb 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
अकीदत व एहतराम से मना सालाना उर्स

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।

क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित हजरत बाबा इब्राहिम शहीद और इस्माइल शहीद का सालाना उर्स अकीदत व एहतराम पूर्वक मनाया गया। दरगाह शरीफ पर बड़ी संख्या में जुटे जायरिनों ने चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी।

गोपीगंज ज्ञानपुर मार्ग पर स्थित दरगाह शरीफ पर अंजुमन गौसिया कमेटी द्वारा सुबह कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। दिन में गुस्ल के बाद जियारत का सिलसिला शुरु हो गया। समय के साथ दरगाह शरीफ पर अकीदतमंदों की भीड़ बढ़ती गई। देर शाम तक तक दरगाह शरीफ के आसपास भीड़ लगी रही। दिन में आयोजक अंजुमन गौसिया कमेटी द्वारा गागर व चादर का जुलूस निकाला गया। जिसमें शामिल लोग बाबा इब्राहिम शहीद और इस्माइल शहीद की शान में कलाम गुनगुनाते हुए दरगाह शरीफ पर पहंुचे। जहां गुस्ल के बाद चादर पोशी की गई। इस दौरान दरगाह शरीफ पर मेले में झूला आदि के साथ चाट-पकौड़ा, खिलौना और तरह तरह की दुकानें सजाई गए गए थे। जिसपर खरीदारों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। कमेटी के एनुलहक, मोहम्मद हनीफ लल्लू, समशुलहक, मोहम्मद शरीफ, राजू इदरीशी, चांद बाबू, मो.आरिफ, जमील जादूगर, मो.अनीस, शकील खान, सोयब, अख्तर, डा. इजहार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।