Deputy CM Keshav Prasad Maurya to Visit Bhadohi on April 27 for Inauguration and Beneficiary Program डिप्टी सीएम प्रतिमा का करेंगे अनावरण, गरीब दिवस में लेंगे भाग, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya to Visit Bhadohi on April 27 for Inauguration and Beneficiary Program

डिप्टी सीएम प्रतिमा का करेंगे अनावरण, गरीब दिवस में लेंगे भाग

Bhadoni News - भदोही में 27 अप्रैल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा। वह हेलीपैड पर उतरने के बाद पार्टीजनों से मिलेंगे और पूर्व एमएलसी बाबू पारसनाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद गरीब दिवस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 24 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम प्रतिमा का करेंगे अनावरण, गरीब दिवस में लेंगे भाग

भदोही, संवाददाता। सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कालीन नगरी में आगमन 27 अप्रैल रविवार को हो रहा है। बुधवार को प्रोटोकॉल आने के बाद जिले के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रोटोकाल अधिकारी ने बताया कि 27 अप्रैल को उनका हेलीकाप्टर करीब एक बजे पुलिस लाइन भदोही में हेलीपैड पर उतरेगा। उसके बाद वह निरीक्षण भवन भदोही में पार्टीजनों के साथ मुलाकात करेंगे। कार से रामलीला मैदान किशुनदेवपुर जाएंगे। जहां पर जीटी रोड दक्षिणी लेन पर पूर्व एमएलसी स्वर्गीय बाबू पारसनाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद गरीब दिवस में कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद सहायता समूह स्टालों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देंगे। इस मौके पर भदोही सांसद डा. विनोद कुमार बिंद, विधायक दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे आदि रहेंगे। लाभार्थियों की सूचि तैयार करने का काम संबंधित अफसरों की ओर से किया जा रहा है। उधर, लोगों में इस बात की चर्चा है कि पीएम एवं सीएम आवास अपने चेहेतों को दिलाने काम नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा गांवों के लोगों ने किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।