यूपी बीओसीडब्ल्यू एप डाउनलोड कर खाता करें दुरुस्त
Bhadoni News - बैंक खाता दुरुस्त न होने के कारण कालीन नगरी के श्रमिकों को सरकारी मदद मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में श्रम विभाग ने ऑनलाइन दुरुस्तीकरण करने का आह्वान किया है। जिले में 13 हजार से अधिक श्रमिक...

भदोही। निज संवाददाताबैंक खाता दुरुस्त न होने के कारण कालीन नगरी के श्रमिकों को सरकारी मदद मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में श्रम विभाग ने ऑनलाइन दुरुस्तीकरण करने का आह्वान किया है। जिले में 13 हजार से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं। जिसमें करीब आठ हजार लोगों के खाते में पैसे भेजा जा चुके हैं, बाकी को मदद नहीं मिल पाई है। बता दें कि कोरोना के कारण संपूर्ण भारत वर्ष में लॉक डाउन केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया है। इसके कारण श्रमिकों, कालीन कागमारों, बुनकरों के सामने परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में उनकी मदद का बीडा केंद्र सरकार ने उठाया और खाते में एक हजार रुपए मदद भेजनी शुरु की। लेकिन बैंक खातों का आईएफसी कोड, आधार लिंक न होने समेत कुछ त्रुटियों के कारण बहुतों को मदद नहीं मिल पा रही है। उनकी सुधि श्रम विभाग ने ली है। जिला प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्य ने बताया कि 13 हजार से अधिक पंजीकृत श्रमिकों में अभी तक करीब आठ हजार के खाते में मदद भेजी गई है। अपर श्रमायुक्त मिर्जापुर क्षेत्र पिपरी, सोनभद्र सरजू राम ने बताया कि श्रमिकों की मदद को विभाग संकल्पित है। ऐसे में उनके खातों को दुरुस्त करने के लिए यूपी बीओसीडब्ल्यू नामक एप लांच किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। उसके बाद अपना खाता बोर्ड के बेवसाइड पर जाकर अपडेट करें। दावा किया कि एक भी श्रमिक मदद से वंचित नहीं रह पाएगा। इन दिनों बैंक में कर्मी कम आ रहे हैं साथ ही केवल निकासी व जमा हो रहा है। दिक्कतों को दूर करने के लिए एप जारी किया गया है। ऐसे श्रमिक अपने खातों को करें दुरुस्त0 एंड्राएड मोबाइल में गूगल प्लेट स्टोर पर जाकर यूपीबीओसीडब्ल्यू एप डाउन लोड करें0 एप में उत्तर प्रदेश भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग का पिक्चर आएगा0 सत्यापन को मोबाइल नंबर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या मांगने पर डाले0 डाटा को भरने के बाद सत्यापित कर दें, मोबाइल पर ओपीटी संख्या आएगा0 विवरण, श्रमिक का नाम, पिता, पति का नाम आएगा, उसे सत्यापित करें0 उसके बाद श्रमिक खाता, आईएफसी कोड, बैंक का नाम भर कर अपडेट कर दें0 रिकार्ड अपडेट सक्सेसफुल आने पर ओके कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।