टेंपो पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल
लोनी के सिरौली गांव से बागपत के भगोट गांव जा रहे एक टेंपो के पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू...

लोनी, संवाददाता। थाना लोनी के सिरौली गांव से जिला बागपत के भगोट गांव जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार दिल्ली के अस्पताल में जारी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है। जिला बागपत के भगोट गांव निवासी जगत सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को पोता विनीत किसी काम से थाना लोनी के सिरौली गांव आया था। घर लौटते समय वह सिरौली से एक टेंपो में बैठ गया। जब टेंपो भगोट गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे पोते के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर घायल पोते को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। उनका आरोप है कि टेंपो चालक शराब के नशे में तेज गति से वाहन चला रहा था। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।