100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा
रमना। प्रखंड अंतर्गत सिलीदाग गांव के गड़ई टोला में विधायक अनंत प्रताप देव की पहल पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। विदित हो कि कुछ दिन पहले गां

रमना। प्रखंड अंतर्गत सिलीदाग गांव के गड़ई टोला में विधायक अनंत प्रताप देव की पहल पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। विदित हो कि कुछ दिन पहले गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था। उसके बाद से लोग अंधेरे में थे। उसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों की ओर से विधायक को दी गई थी। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विधायक की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई गई। ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीण हरिनाथ बैठा और राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
मौके पर अरविंद सिंह, बासदेव चौधरी, मुकेश बैठा, नंदू राम, सत्येंद्र बैठा, सुदामा राम, नारायण राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।