Public Darbar Organized by DM Abhilasha Sharma to Address Citizens Grievances in Jamui जमुई: एडीएम ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPublic Darbar Organized by DM Abhilasha Sharma to Address Citizens Grievances in Jamui

जमुई: एडीएम ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

जमुई में डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान कई जन शिकायतों को सुना गया और फरियादियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। दूर-दराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: एडीएम ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

जमुई। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कई जन शिकायतों को सुना और फरियादियों को विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में व्यथित जन दिखे। डीपीआरओ भानु प्रकाश ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि डीडीसी से दूर-दराज क्षेत्र से आए फरियादी जनता दरबार में मिले और अपनी व्यथा से उन्हें अवगत कराया। डीडीसी मौके पर बारी-बारी से व्यथितों की व्यथा को सुना। उन्होंने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया जबकि कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन , दखल-कब्ज़ा , जमीन की नापी, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार सृजन, अल्पवास गृह, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, प्रमाण पत्र, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा लाभ, बासगीत पर्चा समेत कई हितकारी मामले आए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले , इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा समेत कई विभागों के पदाधिकारी जनता दरबार में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।