Extreme Heat Hits Kaalin City Health Risks Rise as Temperatures Soar गर्मी ने किया बेहाल तो पारा पहुंचा 42 डिग्री पार, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsExtreme Heat Hits Kaalin City Health Risks Rise as Temperatures Soar

गर्मी ने किया बेहाल तो पारा पहुंचा 42 डिग्री पार

Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में प्रचंड गर्मी ने सितम जारी है। सोमवार की सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 19 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी ने किया बेहाल तो पारा पहुंचा 42 डिग्री पार

ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में प्रचंड गर्मी ने सितम जारी है। सोमवार की सुबह ठंडी बयार चला तो गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन आठ बजते ही सूर्यदेव रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिए। दस बजे तो सड़कों पर भीड़ कम होने लगी। घर से बाहर निकले लोग रुमाल से चेहरा ढंके नजर आए। चिलचिलाती धूप से तापमान दोपहर में 42 पार पहुंच गया। धूप में पड़ते ही लोगों का सिर दर्द से चकराने लग जा रहा था। पक्के घर गर्म तवा की तरह दहक रहे थे। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बाजार में रसदार फल एवं सत्तू, नींबू पानी, खीरा, काकड़ी की मांग अचानक बढ़ गई है।

धूप से बचाव को लोग रुमाल से चेहरा ढंककर घर से बाहर निकल रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में वृद्धि होती जा रही है। घर से बाहर निकले लोग धूप में पड़ते ही उफ: ये गर्मी कहने को विवश हो जा रहे हैं। मौसम की मार से लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खास इजाफा हो रहा है। मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक हलकान नजर आ रहे हैं। गर्मी और लू से बचाव को लोग रसदार फल व शीतल पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं। चट्टी-चौराहों पर इन दिनों सत्तू, नींबू पानी के ठेले सजे हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए बाजार में आम पन्ना, तरबूज, खीरा, खरबूजा, अंगूर, काकड़ी की मांग काफी बढ़ गई है। राहत पाने के लिए लोग रसदार फल व शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं। चौक-चौराहों पर सत्तू और नींबू पानी के ठेले सजे हैं। मौसमी धंधा करने वाले व्यापारियों का खूब मुनाफा हो रहा है। चिकित्सक डा. योगेश सिंह की माने तो ककड़ी और खीरा शरीर को ठंडा रखता है। ककड़ी डिहाइड्रेशन से बचाता है। टॉक्सिन को शरीर से बाहर करता है। तरबूज, खीरा कोलेस्ट्रोल, कब्ज, बदहजमी और पेट दर्द से संबंधित बीमारियों से बचाता है। मौसम की दोहरी मार से लोग डायरिया बीमारी की भी चपेट में आ जा रहे हैं। डायरिया बीमारी से बचाव को लोग खास एहतियात बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।