सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, युवक की हालत नाजुक
Bhadoni News - औराई, हिन्दुस्तान संवाद। पुरुषोत्तमपुर और लीलाधरपुर गांव में हुए सड़क हादसों में 65 वर्षीय काशीनाथ की मौत हो गई। एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मारी। वहीं, मुकेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए।...

औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर एवं लीलाधरपुर गांव में हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने 65 वर्षीय काशीनाथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मुकेश गौतम को वाराणसी रेफर। थाना क्षेत्र के लीलाधरपुर गांव निवासी काशीनाथ साइकिल से शनिवार की शाम को पुराने घर से सड़क स्थित नए घर की ओर जा रहे थे। सड़क पर पहुंचने पर अज्ञात बाइक चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। जब तक गांव के लोग पहुंचते आरोपित बाइक सवार वहां से निकल चुका था। अस्पताल ले जाने पर वृद्ध को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह थाना क्षेत्र के औराई गांव निवासी 19 वर्षीय मुकेश गौतम केयहां शनिवार को दादी की तेरही थी। शाम को पत्तल कम होने पर वह बाइक से लेने पुरुषोत्तमपुर गए थे। एक बालक को बचाने के प्रयास में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।