Strict Measures for Emergency Ward Treatment Specialists Must Attend Within 1 5 Hours डेढ़ घंटे के अंदर गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे रोग विशेषज्ञ, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsStrict Measures for Emergency Ward Treatment Specialists Must Attend Within 1 5 Hours

डेढ़ घंटे के अंदर गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे रोग विशेषज्ञ

Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। अस्पतालों की इमरजेंसी वार्ड में इलाज को आए गंभीर बीमारी से पीड़ित

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 27 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
डेढ़ घंटे के अंदर गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे रोग विशेषज्ञ

ज्ञानपुर, संवाददाता। अस्पतालों की इमरजेंसी वार्ड में इलाज को आए गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को रोग विशेषज्ञ द्वारा बिना इलाज किए रेफर करने वालों की अब खैर नहीं होगी। चिकित्सालयों में तैनात रोग विशेषज्ञ प्राथमिक उपचार के बाद अत्यंत जरूरी होने पर ही अन्यत्र को रेफर करेंगे। इमरजेंसी वार्ड में पहुंची गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज को रोग विशेषज्ञ डेढ़ घंटे के अंदर उपस्थित होंगे। अस्पताल के आसपास निवास न करने वाले रोग विशेषज्ञों पर सीएमओं की पैनी नजर रहेगी।

सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि महाराजा चेतसिंह, महाराजा बलवंत सिंह समेत छह सीएचसी को मिलाकर कुल 47 रोग विशेषज्ञों की तैनाती है। इन अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड 24 घंटें के लिए संचालित होती है। ऐसे में गंभीर रोग से पीड़ित मरीज आते हैं तो नाम अंकित कर अन्यत्र रेफर करने की शिकायत मिलती है। मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल, एमबीएस व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोपीगंज, भदोही, औराई, सुरिसयावां, डीघ व दुर्गागंज के चिकित्सा अधीक्षकों व रोग विशेषज्ञों के लिए ओनकाल बुक को पूर्व में ही रीसिव कराया जा चुका है। अब इमरजेंसी वार्ड में आए गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए रोग विशेषज्ञ डेढ़ घंटे के अंदर उपस्थित होंगे। जो डाक्टर अस्पताल मुख्यालय पर निवास नहीं करते उनपर पैनी नजर रहेगी। सीएमओ ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का इमरजेंसी वार्ड से बिना इलाज किए रेफर किया जाता है तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बिना उपचार के रेफर करने वाले रोग विशेषज्ञों के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उधर, सीएमओ की सख्ती से वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर समेत आसपास के जिले से आने वाले रोग विशेषज्ञों की बेचैनी बढ़ने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।