Gangster Act Filed Against Couple and Associates for Fraud in Lucknow करोड़ों की धोखाधड़ी में दम्पति समेत चार पर मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGangster Act Filed Against Couple and Associates for Fraud in Lucknow

करोड़ों की धोखाधड़ी में दम्पति समेत चार पर मुकदमा

Lucknow News - लखनऊ में गोमतीनगर पुलिस ने एक दम्पति और उनके दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी के सात मामलों में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों ने शराब सप्लाई की एजेंसी से एक फर्म से 1.25 करोड़ की शराब ली,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों की धोखाधड़ी में दम्पति समेत चार पर मुकदमा

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी की सात वारदातों को अंजाम दे चुके दम्पति और उनके दो साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमा में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक मऊ सरायलखंसी निवासी राकेश शर्मा और उसकी पत्नी शकुंतला शर्मा ने शराब सप्लाई की एजेंसी ली थी। एक फर्म से करीब सवा करोड़ की शराब लेने के बाद आरोपितों ने भुगतान नहीं किया था। इस मामले में गोमतीनगर कोतवाली में पीड़ित मुकेश जायसवाल ने 29 नवंबर 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि राकेश और शकुंतला के साथ धोखाधड़ी में बलिया निवासी पिन्टू शर्मा और तालकटोरा निवासी सचिन चौहान भी शामिल थे। सभी आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। शराब व्यापारी के अलावा भी आरोपितों ने धोखाधड़ी की छह वारदातें की हैं। ऐसे में दम्पति और उनके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।