टेंट सामान लदा मैजिक पलटने से बचा
Bhadoni News - ज्ञानपुर में एक टेंट लदा मैजिक वाहन पलटने से बच गया। चालक ने सावधानी बरती, जिससे वाहन नहर के पास पलटने से बचा। टेंट हाउस संचालक अक्सर वाहनों पर क्षमता से ज्यादा सामान लादते हैं, जो भविष्य में हादसे का...
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 4 March 2025 01:32 AM

ज्ञानपुर, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के उगापुर नहरा के पास एक टेंट लदा मैजिक सोमवार की देर शाम पलटने से बच गया। टेंट लदा मैजिक नहर से ज्ञानपुर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वाहन मुड़ा ढाल पर चक्का फिसल गया। संयोग अच्छा रहा कि चालक धैर्यता दिखाते हुए धीमी गति से वाहन को आगे बढ़ाया। थोड़ी सी लापरवाही होती तो पिकअप नहर से सटे गड्डे में पलट जाता। टेंट हाउस संचालक वाहनों पर क्षमता से ज्यादा सामान लाद देते है। टेंट हाउस संचालकों की मनमानी से किसी वक्त हादसा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।