Tragic Road Accident in Maharajganj Three Young Lives Lost सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की गई जान, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTragic Road Accident in Maharajganj Three Young Lives Lost

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की गई जान

Bhadoni News - महराजगंज (भदोही) में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। बाइक सवार अमन, अमित और रिंकू सर्विस लेन पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। पुलिस ने शवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 8 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की गई जान

महराजगंज (भदोही), हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिउरी सर्विस लेन पर सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। अज्ञात चार पहिया वाहन की जद में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय अमन सरोज, 22 वर्षीय अमित सरोज एवं 24 वर्षीय रिंकू सरोज की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, हादसे की सूचना के बाद गांव में सियापा छा गया। औराई थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सरोज बस्ती निवासी संतोष के बेटे अमन, नाहक सरोज के बेटे अमित एवं कल्लू सरोज के बेटे रिंकू सरोज मजदूरी करने का काम करते थे। तीनों युवक सोमवार की रात को एक ही बाइक से महराजगंज बाजार में मुर्गा खरीदने गए थे। वहां से दो मुर्गा लेकर जीटी रोड सर्विस लेन पर विपरित दिशा से घर की ओर जा रहे थे। तिउरी गांव के पास रात को करीब साढ़े आठ बजे किसी अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों युवकों को सीएचसी औराई लाया, जहां पर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए।

प्रभारी निरीक्षक औराई अंजनी कुमार राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त बाइक भी कब्जे में है। दावा किया कि सीसी कैमरों के जरिए आरोपित वाहन चालक की पहचान की जाएगी। उधर, हादसे की सूचना के बाद गांव में सियापा छाया गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस विभाग के आला अफसर भी घटना स्थल एवं थाने पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।