Two Students Missing from Kasturba Gandhi School Found in Lucknow कस्तूरबा विद्यालय से दो छात्राएं लापता, लखनऊ में बरामद, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTwo Students Missing from Kasturba Gandhi School Found in Lucknow

कस्तूरबा विद्यालय से दो छात्राएं लापता, लखनऊ में बरामद

Bhadoni News - चौरी थाना क्षेत्र के हरिचंदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय की दो कक्षा नौ की छात्राएं सोमवार सुबह लापता हो गईं। दोनों ने एक पत्र छोड़कर अपनी मर्जी से जाने की बात लिखी थी। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 6 May 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय से दो छात्राएं लापता, लखनऊ में बरामद

चौरी (भदोही), हिन्दुस्तान संवाद। चौरी थाना क्षेत्र के हरिचंदनपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय से सोमवार की सुबह कक्षा नौ की दो छात्राएं लापता हो गईं। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्वजनों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि दोपहर बाद उन्हें लखनऊ से बरामद कर लिया गया। उक्त विद्यालय में भदोही कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की छात्राएं कक्षा नौ में पढ़ती हैं। सोमवार की सुबह पांच बजे दोनों अपने बिस्तर पर एक पत्र छोड़कर लापता हो गई, जिस पर लिखा था कि हम अपनी मर्जी से जा रहे हैं, तलाश न किया जाए।

मामले की जानकारी अधिकारियों को मिलने के बाद अफरा-तफरी का आलम रहा। बीएसए बीएन सिंह एवं भदोही एसडीएम अरुण गिरी तथा चौरी थाने के पुलिस के जवान सुबह स्कूल पहुंचे। वहां पर कर्मियों से बात किया और उसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दिया गया। छात्राओं की तस्वीरों के जरिए शिक्षा विभाग एवं पुलिस ने उनको कुछ ही घंटों में लखनऊ से खोज निकालने का दावा किया। उधर, बेटियों के लापता होने के बाद स्वजन भी विद्यालय पहुंचे। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय से दोनों छात्राएं सुबह लापता हो गई थीं। चौरी थाने में उनके गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था। इस बीच, सूबे की राजधानी लखनऊ से उन्हें दोपहर बाद बरामद कर लिया गया। विभाग के साथ ही परिवार के लोग लेने को रवाना हो गए हैं। वह कैसे और किसके साथ लखनऊ पहुंच गईं, इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।