96th Annual Urs of Hazrat Baba Nanhe Miyan Chishti Devotees Offer Chadar and Seek Blessings जायरीनो ने दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी दुआ, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News96th Annual Urs of Hazrat Baba Nanhe Miyan Chishti Devotees Offer Chadar and Seek Blessings

जायरीनो ने दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी दुआ

Bijnor News - हज़रत बाबा नन्हें मियां चिश्ती रह० का 96वां सालाना उर्स मुबारक मनाया गया। जायरीनों ने चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी, लंगर का आयोजन किया गया और कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किया। मुख्य अतिथि डॉ सय्यद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
जायरीनो ने दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी दुआ

हज़रत बाबा नन्हें मियां चिश्ती रह० के 96 वे सालाना उर्स मुबारक के दूसरे दिन जायरीनों ने चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी। लंगर तकसीम किया और महफिल ए शमा में कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किये। नजीबाबाद नगर के मोहल्ला पाईंबाग स्थित हज़रत बाबा नन्हें मियां चिश्ती रह० के 96 वें सालाना उर्स मुबारक के दूसरे दिन महफिल ए शमा में कव्वाल ज़फ़र रजा, शौकत कव्वाल, हाशिम सुलतानी कव्वाल (बरेली) फरीद अबरार कव्वाल मुरादाबाद आदि सूफियाना कलाम पैश किये। मुख्य अतिथि डॉ सय्यद एहतेशाम उल हुडा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति व संदीप वर्मा एड ने चादर पोशी की। दूर दराज से आए जायरीनों ने चादर चढ़ाई और मन्नतें मांगी। लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर दरगाह के गद्दी नशीन डॉ नईम अख्तर, अज़ीम अख्तर, सूफी नज़ाकत अली, चौधरी शराफत हुसैन, डॉ जुनैद अंसारी, इदरीस अब्बासी, कामरान अली अंसारी, शरीफ अहमद उर्फ़ मन्नू खलीफा, अब्बास खलीफा, सईद अहमद आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।