बिजनौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आतंकवाद का पुतला फूंका
Bijnor News - नगीना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों पर हमले के खिलाफ पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। भारतीय पर्यटकों की...
नगीना। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों को निशाना बनाकर अपनी कायरता का परिचय देने वाले आतंकवाद का रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। कश्मीर के पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए भारतीय पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जिस तरह गोलियां चलाईं और बेकसूर भारतीयों ने अपनी जान गंवाई उससे पूरा देश सदमे में है। देश सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है। आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया जाएगा। इस दौरान अंश कर्णवाल, जॉनी पाल, आकाश कुमार, गौरव तोमर, ठाकुर मनु, संजू पंडित, संदीप प्रजापति, मनीष चौहान, धैर्य शर्मा, शिवम कुमार, पुनीत राजपूत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।