Momin Ansar Sabha s 15th National Pasmanda Participation Conference Highlights Political Engagement and Educational Support बुनकरों को सस्ती बिजली मुहैया कराए सरकार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMomin Ansar Sabha s 15th National Pasmanda Participation Conference Highlights Political Engagement and Educational Support

बुनकरों को सस्ती बिजली मुहैया कराए सरकार

Lucknow News - - मोमिन अन्सार सभा के 15 वें राष्ट्रीय पसमान्दा भागीदारी सम्मलेन में उठा मुद्दा- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से पुराने लोन को चुकाने के लिए ओटीएस स्कीम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
बुनकरों को सस्ती बिजली मुहैया कराए सरकार

मोमिन अन्सार सभा का 15 वॉ राष्ट्रीय पसमान्दा भागीदारी सम्मलेन रविवार को रविन्द्रालय में रविवार को मनाया गया। सम्मेलन में पसमांदा समाज की राजननीतिक भागीदारी बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के बुनकरों को सस्ती दरों पर बिजली दिए जाने को लेकर आवाज बुलंद की गई। सम्मलेन मे दस सूत्रीय मांग पत्र मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अन्सारी को सौंपा गया। इस मौके पर दानिश आजाद ने पसमांज समाज के बच्चों के लिए 10 लाख रुपये तक की स्कूली किताबें मुहैया कराने का आश्वासन दिया। सम्मेलन में प्रदेश के बुनकरों के से फ्लैट 150 और 300 रुपये के फिक्स रेट से सरकार द्वारा बिजली बिल लिये जाने की मांग अल्पसंख्यक मंत्री से की गई। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा अल्पसंख्यको को रोजगार और शिक्षा के लिये दिये गये पुराने कर्ज जो अब लाखों में हैं, उनके लिए ओटीएस स्कीम की मांग की। सम्मलेन मे मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अन्सारी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे इन्सानियत को शर्मसार करने वाली घटना बताया। उन्होंने आतंकियों को सख्त से सजा दिए जाने की मांग की। अकरम अन्सारी ने कहा की यह वक्त पसमान्दा मुसलमानो के लिये बहुत सूझ बूझ से रहने का है। जहां पसमांदा मुसलमान अपनी रोजी रोटी के लिये संघर्ष कर रहा हैं, वही दूसरी ओर हिन्दू मुस्लिम के आपसी भाई चारे को नुकसान पहुंचाने वाली शक्तियां सक्रिय हैं।

इन्हे मिला खिदमत अवार्ड

मोमिन अन्सार सभा ने इस वर्ष अपना समाजी खिदमत अवार्ड 2025 रजा उर्रहमान अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष बिहार को और मुमताज़ अन्सारी अवार्ड 2025 जहीर आलम अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष, मोमिन अन्सार सभा उत्तराखण्ड को दिया। इसके साथ ही समाज मे अच्छा काम करने के लिये हलीम सिद्दीकी, मोहम्मद अहमद, अब्दुल कवी खां, डॉ. सिराज अंसारी, ज़की तारिक बाराबंकवी शायर, मोहम्मद अराफात को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।