फाइनल से पहले पैसों को लेकर हंगामा, कई घंटे रुका रहा मैच
Bijnor News - बिजनौर में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल से पहले टीमों ने भुगतान की मांग को लेकर हंगामा किया। आयोजक मैदान छोड़कर भाग गए और पुलिस ने हस्तक्षेप किया। अंततः आधी रात को फाइनल मैच हुआ जिसमें बिजनौर...

आईपीएल की तर्ज पर बिजनौर में आयोजित बीपीएल में फाइनल से पूर्व टीमों ने तय भुगतान की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। हंगामे के चलते टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक मैदान छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और खिलाड़ियों को शांत किया। आधी रात को पुलिस की मौजूदगी में टीमों को आश्वासन देकर फाइनल मैच कराया गया। आईपीएल की तर्ज पर बिजनौर में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अप्रैल से वर्धमान कालेज के मैदान पर चल रहा था। इसमें जनपद की दस टीमों ने हिस्सा लिया था। बकायदा आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बोली लगाकर टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदा गया था। टूर्नामेंट में आयोजकों ने फ्रेंचाइजी टीमों को मैच जीतने व अन्य पुरस्कार के नाम पर मोटी रकम देने का वायदा भी किया था। हालांकि बीच में ही यह टूर्नामेंट विवादों में घिर गया था लेकिन जैसे तैसे गुरुवार को फाइनल मैच तक मामला पहुंच गया। गुरुवार रात बिजनौर सुपर किंग व धामपुर सोल्जर के बीच फाइनल मैच होना था। मैच से पहले ही टीमों ने आयोजकों पर पुरस्कारों की तय रकम न देने की बात को लेकर हंगामा कर दिया।
धामपुर सोल्जर टीम के ऑनर गौतम कुमार ने आयोजकों पर नकदी व चेक नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने टूर्नामेंट में जीते मैचों का भी कोई पेमेंट नहीं किया है। इसको लेकर टीमों ने हंगामा कर दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हंगामे के दौरान आयोजन कमेटी के सदस्य मौके से निकल गए। इसके चलते कई घंटे तक मैच नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और खिलाड़ियों को शांत किया। हंगामे को देखते हुए कालेज के सुरक्षाकर्मियों ने कालेज गेट बंद कर दिए और खिलाड़ियों को भी मैदान से चले जाने को कहा। पुलिस के हस्तक्षेप से कई घंटे बाद आधी रात को फाइनल मैच कराया गया, जिसमें बिजनौर सुपर किंग ने धामपुर सोल्जर की टीम को हराकर खिताब जीत लिया।
मामले में वर्धमान कालेज प्राचार्य प्रो. सीएम जैन ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। कोतवाल उदय प्रताप का कहना है कि टूर्नामेंट में हुए हंगामा की कोई जानकारी नहीं है और पुलिस भी मौके पर नहीं गई है।
विजेता टीम को देना होगा करीब साढ़े चार लाख
फाइनल में खेलने वाले धामपुर सोल्जर के आनर गौतम कुमार का कहना है कि जीतने वाली टीम को सब पुरस्कार मिलाकर करीब साढ़े चार लाख का पुरस्कार देना होगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने भी पुरस्कार की रकम नहीं देने का आरोप लगाया है।
2500 रुपये में खिलाड़ी को बेचा गया था फार्म
बीपीएल टूर्नामेंट में खेलने के लिए जिले के खिलाड़ियों को 2500 रुपये में रजिस्ट्रेशन फार्म बेचा गया था। विदुर कुटी रोड स्थित एक दुकान से खिलाड़ियों को फार्म खरीदा व जमा करने की आयोजकों ने व्यवस्था की थी। आयोजकों ने खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में ही लाखों के वारे-न्यारे किए है।
मंगलवार को कार्यक्रम में पुरस्कार देने का वादा
टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के विजयी मैच व मैन आफ दी मैच के खिलाड़ियों को पुरस्कार की रकम आयोजकों ने मंगलवार को एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन कर देने की आश्वासन देकर शांत किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि मैन आफ दी सीरिज पर 51 हजार का नकद इनाम व फाइनल के मैन आफ दी मैच पर 11 हजार नकद का इनाम दिया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।