विवाहिता का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा
Bijnor News - शेरकोट में सईद अंसारी की शिकायत पर उनकी पुत्री शाहिस्ता परवीन का शव कब्र से निकाला गया। विवाहिता की मौत 26 अक्टूबर को हुई थी, जिसे परिजनों ने बीमारी का हवाला देकर दफना दिया था। परिजनों ने हत्या का शक...

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विवाहिता का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है। शेरकोट के मौहल्ला काजी सराय निवासी सईद अंसारी की शिकायत के बाद करीब चार महीने पहले मौत के आगोश में समाई विवाहिता शाहिस्ता परवीन का शव कब्र से निकाला गया। डीएम के निर्देशों के चलते बुधवार को नायाब तहसीलदार कपिल कुमार आजाद, थाना प्रभारी सुमित राठी तथा लेखपाल प्रमोद कुमार पुलिसबल सहित गांव नाबका में स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। पीड़ित परिजनों द्वारा कब्र की शिनाख्त किए जाने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया। मृतका के परिजनों से आवश्यक जानकारी हासिल की गई तथा पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुमित राठी ने समूची कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह था मामला
करीब 10 साल पहले शेरकोट के मौहल्ला काजी सराय निवासी सईद अंसारी की पुत्री शाहिस्ता परवीन का निकाह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नाबका निवासी यामीन के 32 वर्षीय पुत्र नाजिम से हुआ था। बीती 26 अक्टूबर को विवाहित पुत्री की अचानक तबियत खराब होने के बाद उसकी मौत का हवाला देकर दफना दिया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से पुत्री के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई थी। जिसके चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को कार्यवाही अमल में लाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।