Corruption Allegations Emerge at Newly Opened Vehicle Fitness Center in Bijnor फिटनेस प्रमाण देने के नाम पर की ‘अवैध वसूली‘ , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCorruption Allegations Emerge at Newly Opened Vehicle Fitness Center in Bijnor

फिटनेस प्रमाण देने के नाम पर की ‘अवैध वसूली‘

Bijnor News - बिजनौर के किरतपुर रोड पर खोले गए प्राइवेट एफएस ट्रैडर फिटनेस सेंटर पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। एक वाहन चालक ने सात हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एआरटीओ को शिकायत दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 26 March 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
फिटनेस प्रमाण देने के नाम पर की ‘अवैध वसूली‘

जनपद में बनाए गए वाहन फिटनेस सेंटर पर अवैध वसूली का खेल प्रकाश में आया है। एक वाहन चालक ने फिटनेस प्रमाण देने के नाम पर उससे सात हजार रूपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। पीड़ित वाहन स्वामी ने एआरटीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना अफजलगढ़ के मोहल्ला मुमताज हुसैन निवासी मौ. नईम पुत्र शफीक अहमद ने बताया कि वह अपनी इंडिगोज कार संख्या यूपी 20एटी-4175 की फिटनेस कराने 25 मार्च को 12 बजे एफएस ट्रैडर फिटनेस सेंटर किरतपुर रोड पर पहुंच गया था। आरोप है कि शाम तक नईम को सेंटर पर खड़ा रखा गया और शाम साढे सात बजे कार को अनफिट बताया और बुधवार 26 मार्च को दोबारा सेंटर पर आने के लिए कहा गया। बुधवार को नईम सुबह नौ बजे दोबारा एफएस ट्रैडर फिटनेस सेंटर पहुंच गया। सेंटर पर एक व्यक्ति ने नईम से बात की और कहा कि अपने वाहन को पास कराना है या फेल कराना है। नईम के पास कराने की बात कहने पर उक्त व्यक्ति ने हमसे सात रुपये फीस बताई। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने सात हजार रूपये लेकर उसकी कार को पास करा दिया और उसे लिए गए सात हजार रूपये की कोई रसीद भी नहीं दी।

कार स्वामी नईम अहमद ने उससे हुई अवैध वसूली की लिखित शिकायत एआरटीओ प्रशासन बिजनौर से की और जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एआरटीओ प्रशासन शिवशंकर सिंह ने बताया कि नईम उनके पास आया था तो उन्होंने उससे प्रार्थना पत्र देने को कहा था। लिखित शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

----

चालू होते ही लगा भ्रष्टाचार का आरोप

बिजनौर। किरतपुर रोड पर बनाए गए प्राइवेट एफएस ट्रैडर फिटनेस सेंटर पर चालू होते ही भ्रष्टाचार का आरोप लगने शुरू हो गए है। विभागीय रिकार्ड के मुताबिक किरतपुर रोड पर ग्राम बुढ़पुर नैन सिंह के समीप बनाए गए एफएस ट्रैडर फिटनेस सेंटर का 17 मार्च को ही शुभारंभ किया गया है। चालू होने के एक सप्ताह में ही सेंटर संचालकों पर अवैध वसूली का आरोप लग गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।