मान्यता कक्षा पांच की, संचालित हो रहा सात की कक्षा
Bijnor News - बिना मान्यता के स्कूलों पर नकेल कसने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति में जीआइसी बिजनौर के उपप्रधानाचार्य, एबीएसए और अन्य सदस्य शामिल हैं। निरीक्षण में कई स्कूलों में कक्षाएं मानक के अनुसार...

बिना मान्यता के स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी। बिना मान्यता के स्कूलों पर नकेल कसने को समिति का गठन किया गया है। समिति में जीआइसी बिजनौर के उपप्रधानाचार्य सुभाष चंद व राकेश शर्मा तथा एबीएसए डा.प्रभात कुमार को रखा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी देवमल डा. प्रभात कुमार ने बताया कि टीम ने एएसआरबी शिशु मंदिर फरीदपुर मान में कक्षा पांच की मान्यता में कक्षा सात तक की कक्षा संचालित होती मिलीं। स्कूल केवल पांच कमरों में संचालित हो रहा था जो मानक के अनुसार नहीं थे। स्कूल का अग्निशमन विभाग की एनओसी व एनबीसी प्रमाण पत्र नहीं मिला। गायत्री शिक्षा मंदिर फरीदपुर मान में पांच तक की मान्यता पर कक्षा छह तक की कक्षा संचालित की जा रहीं थी। आरएसकेडी बाल विद्या मंदिर बांकपुर में कक्ष मानक के अनुसार नहीं मिले। नियम के विरूद्ध कक्षा छह व सात की कक्षा भी संचालित मिलीं। अग्निशमन विभाग की एनओसी भी नहीं मिली। खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।