Delhi Gangster Sarwar Ali Sentenced to 2 Years for Criminal Activities दिल्ली के गैंगस्टर सरवर अली को दो वर्ष की सजा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDelhi Gangster Sarwar Ali Sentenced to 2 Years for Criminal Activities

दिल्ली के गैंगस्टर सरवर अली को दो वर्ष की सजा

Bijnor News - दिल्ली के गैंगस्टर सरवर अली उर्फ साजन को गैंग बनाकर अपराध करने के मामले में दो वर्ष की सजा सुनाई गई। अदालत ने उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। सरवर अली और उसके साथी बिजनौर क्षेत्र में चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के गैंगस्टर सरवर अली को दो वर्ष की सजा

गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के स्पेशल अपर सत्र न्यायधीश तालेबर सिंह ने गैंग बनाकर अपराध करने के मामले में दिल्ली के गैंगस्टर सरवर अली उर्फ साजन को दोषी पाकर दो वर्ष की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। एडीजीसी सलीम अख्तर ने बताया कि बिजनौर कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार गौड़ 15 मई 2023 को साथी पुलिसकर्मियों के साथ अपनी सरकारी गाड़ी से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दरभंगा बिहार के सरवर अली उर्फ साजन व उसके साथियों को गिरफ्तार किया। दोषी सरवर अली काफी समय से उत्तम नगर थानाक्षेत्र के बिंदापुर दिल्ली में रह रहा था।

पिछले काफी समय से जनपद बिजनौर के आसपास के क्षेत्र में संगीन वारदात को अंजाम देता था। सरवर अली के गैंग में बिजनौर आसपास के उसके साथी शाहनवाज, सहजन और मोहम्मद साकिब भी सक्रिय सदस्य थे। आरोपी आसपास के क्षेत्र में चोरी, लूट और समाज विरोधी कामों में लिप्त थे। तफ्तीश में 30 में सामने आया कि सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। जिस कारण जनता का कोई व्यक्ति उनके खिलाफ गवाही नहीं देता। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। अदालत में सुनवाई के दौरान सरवर अली की फाइल अन्य आरोपियों से अलग कर विचरण करते हुए उसे दोषी पाकर सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।