Equine Influenza Outbreak in Bijnor Surveillance and Precautions Initiated इक्वाइन इंफ्लूएंजा की दस्तक से आईडीएसपी टीम हुई सक्रिय, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsEquine Influenza Outbreak in Bijnor Surveillance and Precautions Initiated

इक्वाइन इंफ्लूएंजा की दस्तक से आईडीएसपी टीम हुई सक्रिय

Bijnor News - बिजनौर जिले में इक्वाइन इंफ्लूंजा के मामलों की पहचान के बाद आईडीएसपी की सर्विलांस इकाई सक्रिय हो गई है। संक्रमित घोड़ों के संपर्क में आए परिजनों के सैंपल एनआरसीई हिसार भेजे जाएंगे। आमतौर पर यह घातक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
इक्वाइन इंफ्लूएंजा की दस्तक से आईडीएसपी टीम हुई सक्रिय

बिजनौर। जिले में इक्वाइन इंफ्लूएंजा की दस्तक से आईडीएसपी की जिला सर्विलांस इकाई सक्रिय हो गई है। सीएमओ के अनुसार संक्रमित घोड़ों के सम्पर्क में रहे परिजनों के सैम्पल जांच को एनआरसीई हिसार भेजे जाएंगे। गौरतलब है, कि हिसार के एनआरसीई से आई नमूनों की रिपोर्ट के बाद दोनों ही घोड़ों को अन्य घोड़ों से पशु चिकित्सा विभाग अलग करा चुका है। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह के अनुसार आमतौर पर घोड़ों के इस घातक फ्लू से मनुष्यों को खतरा कम होता है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में ईआईवी के संपर्क में आने वाले मनुष्य की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है।

स्योहारा क्षेत्र के मकसूदपुर में दो घोड़ों के संक्रमित पाए जाने पर इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस टीम के जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. प्रतीक किशोर व एपेडेमियोलॉजिस्ट अली शाकिर को निर्देशित किया गया है। उक्त घोड़ों के सम्पर्क में रहे परिवार के सदस्यों के सैम्पल लेकर जांच को एनआरसीई हिसार भेजे जाएंगे। परिवार के लोगों को एहतियाती उपायों की जानकारी भी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।