Fear Grips Sabdalpur Teli Village as Leopard Claims Lives School Attendance Plummets गुलदार के डर से स्कूलों में घटी छात्रों की संख्या, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFear Grips Sabdalpur Teli Village as Leopard Claims Lives School Attendance Plummets

गुलदार के डर से स्कूलों में घटी छात्रों की संख्या

Bijnor News - सब्दलपुर तेली गांव में गुलदार के हमलों से ग्रामीण डरे हुए हैं। हालात यह हैं कि लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल में 113 बच्चों में से केवल 48 स्कूल पहुंचे। चांदपुर क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
गुलदार के डर से स्कूलों में घटी छात्रों की संख्या

गुलदार ने शमीना को निवाला बनाया तो सब्दलपुर तेली ही नहीं आसपास के गांवों के लोग गुलदार के भय से डरे हैं। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। सब्दलपुर तेली गांव के आसपास के स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम रही। गांव में ही जूनियर हाईस्कूल में 113 बच्चों के सापेक्ष 48 बच्चे स्कूल पहुंचे। चांदपुर में पहले से ही गुलदार का आतंक चल रहा था। चौंधेड़ी गांव में महिला को निवाला बनाने के बाद से चांदपुर क्षेत्र में गुलदार को लेकर लोग डरे थे। पिछले दो दिनों में गुलदार द्वारा एक पुरुष व एक महिला को निवाला बनाने के बाद गांव ही नहीं आसपास के गांवों में भी लोगों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। गांव में घटना से करीब 100 मीटर की दूरी पर गांव में जूनियर हाईस्कूल के प्रधानध्यापक भारत भूषण ने बताया कि स्कूल में 113 बच्चे पंजीकृत है। इस घटना के बाद 48 बच्चे ही स्कूल में पहुंचे हैं। आसपास के कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। गांव की गलियों में रहा सन्नाटा गांव सब्दलपुर तेली में सोमवार को गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने घरों में दुबके रहे, खासतौर गर्मी के बावजूद सड़कों पर दिखने वाले बच्चे और युवा भी गांव में कम ही दिखे। खेतों की ओर भी किसान नहीं गए, चारा न आने की वजह से पशुओं को भी भूखे रहना पड़ा। वर्जन... गुलदार द्वारा सब्दलपुर तेली में महिला को मारने का मामला संज्ञान में है। लोगों में डर का माहौल है। इस डर के चलते ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है। गांव के स्कूल में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही है। - गजेन्द्र सिंह, बीईओ जलीलपुर जिले भर में गुलदार का खतरा है। सोमवार को सब्दलपुर तेली गांव में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही है। आसपास के गांवों के स्कूलों में भी छात्रों की उपस्थिति कम रही है। - योगेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।